गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संस्था के सभागार में बैठक आहूत की गयी | बैठक में संस्था के कुछ पदाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया | बैठक में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि 19 फरवरी 2023 घोषित की गयी है | गाजीपुर मंडल के सभी फॉर्मेट (अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-24 तथा ओपन) के ट्रायल पंजीकरण हेतु समिति का गठन किया है | इस समिति में जनपद गाजीपुर से रंजन सिंह (मो० 7839349331) व नरेन्द्र प्रजापति (मो० 8112529953 ), मऊ जनपद से डॉ संजय सिंह (अध्यक्ष) एवं हामिद आलम (मो० 9517123486 / 6386636078) तथा बलिया से अजित कुमार सिंह (मो० 9616110058 / 9580702880) को अधिकृत किया गया है | उन्होंने मंडल के सभी खिलाडियों से अपील की कि वर्ष 2023-24 के लिए सभी श्रेणी के ट्रायल हेतु चल रहे पंजीकरण में समय रहते अधिकृत अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा लें | खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से संबद्ध सभी जनपदों में पंजीकरण आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया है | खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार गाजीपुर में गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर (सम्पर्क – 8112529953 / 7839349331 समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य), जनपद मऊ में शारदा नारायण हॉस्पिटल, काउंटर नंबर 6, मऊनाथ भंजन समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे के मध्य (सम्पर्क – 9517123486 (हामिद) / 6386636078 (मनीष), जनपद बलिया में टी०एस० स्पोर्ट्स, संतरा सदन, स्टेडियम तिराहा (सम्पर्क – 9616110058) से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शुल्क रुपये 400/- के साथ पंजीकरण करा सकते हैं | मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद के खिलाडियों से अपील की कि सभी खिलाड़ी व उनके अभिभावक समय रहते स्वयं की सुविधानुसार उपरोक्त निर्धारित किसी भी स्थान अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति सहित से निर्धारित पंजीकरण शुल्क रुपया 400/- (रुपए चार सौ) मात्र जमाकर पंजीकरण प्रपत्र साफ़ एवं स्पष्ट अक्षरों में भर कर जमा कर दें व रसीद प्राप्त कर लें | उन्होंने बताया कि अधूरे एवं अस्पष्ट भरे गए आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं | यह ट्रायल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार ही आयोजित किया जायेगा | ट्रायल के तिथियों की सूचना उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त होने के उपरांत मोबाइल व समाचार विज्ञप्ति के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को समय रहते भेज दी जाएगी | किसी भी जनपद में पंजीकरण आवेदन पत्र प्राप्त करने में असुविधा होने की दशा में मोबाइल नंबर 8112529953 / 7839349331 पर सम्पर्क कर मंडल कैंप कार्यालय एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज, जनपद – गाजीपुर से भी प्राप्त कर सकते हैं | इस अवसर पर सचिव उमेश चन्द्र राय, बरुन अग्रवाल, प्रकाश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे |
Home / ग़ाज़ीपुर / डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गाजीपुर में वर्ष 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण 19 फरवरी से शुरू
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …