Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दो अपर पुलिस अधीक्षकों का स्‍थानांतरण, असित श्रीवास्‍तव एसपी सिटी व बलवंत चौधरी होंगे एसपी ग्रामीण

दो अपर पुलिस अधीक्षकों का स्‍थानांतरण, असित श्रीवास्‍तव एसपी सिटी व बलवंत चौधरी होंगे एसपी ग्रामीण

गाजीपुर। यूपी में बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। शासन स्तर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैनात 37 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक भारती का शासन की ओर बुधवार को स्थानांतरण कर दिया गया। इनकी जगह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा, लखनऊ असित श्रीवास्तव को एसपी सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय लखनऊ बलवंत चौधरी को एसपी ग्रामीण बनाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी ने 16 जून 2020  पद भार ग्रहण किया था। करीब 32 माह के कार्यकाल में इनके नेतृत्व में पुलिस ने कई शातिर अपराधियों को दबोचने के साथ की बड़ी वारदात का खुलासा किया। यातायात व्यवस्था के साथ जागरूकता अभियान का भी सफल संचालन किया। जबकि एसपी ग्रामीण अभिषेक भारती अभी छह माह पूर्व अगस्त माह में ही जनपद में पदभार ग्रहण किए थे। उनका भी स्थानांतरण हो गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पुस्‍तक विमोचन के बाद हथियाराम सिद्धपीठ में 1 जुलाई को संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे दर्शन-पूजन- अंकित जायसवाल  

गाजीपुर। आरएसएस मीडिया विभाग काशी प्रांत के अंकित जायसवाल ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन …