Breaking News
Home / अपराध / दिलदारनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.70 करोड़ के हेरोईन के साथ चार तस्‍कर गिरफ्तार  

दिलदारनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.70 करोड़ के हेरोईन के साथ चार तस्‍कर गिरफ्तार  

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल पर्यवेक्षण में टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम दिनांक 14.02.2023 को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय टीम तथा प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर मय हमराह द्वारा शकुन्तला नगर वहद कस्बा दिलदारनगर से 04 नफर अभियुक्त गण 1.वसीम खान पुत्र मोहम्मद सलीम खान निवासी ग्राम रक्सहा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर 2.जाफर खान पुत्र इस्तखार खान निवासी ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर 3.लाल सिंह पुत्र खेमातवल निवासी ग्राम बोरखेड़ी लोढ़न थाना वहलता जिला झालावाड़ राजस्थान व 4.भवर लाल पुत्र धूलीलाल तवर निवासी बादरी थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को नाजायज हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 1700 ग्राम नाजायज हेरोईन व घटना मे प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट का बरामद किया गया,  बरामदगी के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/23 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्त-

1.वसीम खान पुत्र मोहम्मद सलीम खान निवासी ग्राम रक्सहा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर

2.जाफर खान पुत्र इस्तखार खान निवासी ग्राम बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर

3.लाल सिंह पुत्र खेमातवल निवासी ग्राम बोरखेड़ी लोढ़न थाना वहलता जिला झालावाड़ राजस्थान

4.भवर लाल पुत्र धूलीलाल तवर निवासी बादरी थाना भोजपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पुस्‍तक विमोचन के बाद हथियाराम सिद्धपीठ में 1 जुलाई को संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे दर्शन-पूजन- अंकित जायसवाल  

गाजीपुर। आरएसएस मीडिया विभाग काशी प्रांत के अंकित जायसवाल ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन …