गाजीपुर। श्री हरिनारायण राय बालिका इंटर कॉलेज नगसर गाजीपुर में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन कराया गया। इस सम्मेलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष राय, संचालक पार्थ राय, विद्यालय के सभी शिक्षक व सभी छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा देते हुए अगले सत्र से सभी छात्राओं को विद्यालय की तरफ मुफ्त स्कूल कीट एवं सभी विषयों की किताबें विद्यालय की तरफ से मुफ्त में दी जाएंगी। इस सम्मेलन में विद्यालय ने शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने के लिए सभी अभिभावकों से उनका सुझाव लिया।
