Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नंदगंज क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन

नंदगंज क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के गांवों में धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन चल रहा है। रोजाना बाजार के  पारस गली के रास्ते से  दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली इस काम को अंजाम दे रहे है। अवैध खनन पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। थाना क्षेत्र के बरहपुर, नैसारा, रामपुर बंतरा, कुंवरपुर, दवोपुर, अतरसुआं आदि गांवों में खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन करते हुवे दिख रहे हैं। इसके चलते राजस्व विभाग को भी लाखों रुपये की रॉयल्टी का चूना लग रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वे रोजाना बेखौफ होकर मिट्टी खनन करते हैं। यह मामला एसडीएम सैदपुर के संज्ञान में अभी तक नहीं आया है, न ही खनन अधिकारी कभी मौके पर पहुंचे हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी लाद कर जाते समय होली गीत बजाकर चलते रहते है ।जिससे ध्वनि प्रदूषण भी होता रहता है ।उनके ऊपर किसी प्रकार का रोक टोक नही।लोगो ने मिट्टी खनन पर रोक लगाने की प्रशासन से मांग की है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …