Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बीजेपी डिजिटल प्‍लेटफार्म उपयोग करने वाली सबसे अग्रणी पार्टी- कृष्‍ण बिहारी राय

बीजेपी डिजिटल प्‍लेटफार्म उपयोग करने वाली सबसे अग्रणी पार्टी- कृष्‍ण बिहारी राय

गाजीपुर। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द में  मंडल कार्य समिति बैठक व डाटा प्रबंधन कार्यशाला भाजपा मंडल भांवरकोल  दूतीय  द्रारा  आयोजित किया गया। जिसमे  कार्यशाला   के मुख्य अतिथि  प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय   रहे। कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी डिजिटल प्लेटफार्म पर इसके उपयोग के मामले में सबसे अग्रणी पार्टी रही है। कोरोना महामारी के उस विषम समय में देश के जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डिजिटल प्लेटफाॅर्म ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।डिजिटल रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीय संगठन ने सरल एप डाटा प्रबंधन को सशक्त किया है।मिस काल करके भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरुवात करने से देश में 10 करोड़ की सदस्यता पहुंची थी जो आज बढकर 15 करोड़ पहुंच गई है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में डिजिटल क्रांति आई है जो आज वर्तमान परिपेक्ष्य में सबसे महत्वपूर्ण विषय है।डिजिटल रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीय संगठन ने सरल एप डाटा प्रबंधन को सशक्त किया है।मंडल उपाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार  राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठन को डिजिटल रूप से सक्रिय करने व डाटा प्रबंधन को सरल एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अन्य लोगो को डाउनलोड कराने पर जोर दिया है। आगे कहा कि डिजिटल का युग है जिसका संगठन में लाभ उठाना चाहिए। डाटा प्रबंधन के सरल माध्यम से संगठन डिजिटल माध्यम से जुड़ सके।2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर डाटा प्रबंधन  अपनी एक अहम भूमिका निभाएगी । अतः सभी कार्यकर्ताओं को इस एप से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।ताकि केंद्रीय  प्रदेश  और जिला संगठन  से  जुड़ सकेंगे। और अपनी बात पहुचाने और  जानकारी लेने में आसानी होगी।कार्यक्रम का अध्यक्षता रविकांत उपाध्याय व संचालन महामंत्री  ओमप्रकाश राय ने किया इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतीशचन्द्र  राय, रोहित त्रिपाठी , विनय राय बंटी, गोविंद शास्त्री ,अभिषेक राय, अशोक राय पप्पू,  नीरज राय, राहुल राय, अनिरुद्ध यादव, कवलेश्वर निषाद, अंकित राय, अनूप राय आदि  उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …