Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्‍ट्रीय एकता के साथ अखण्‍डता को मजबूत करना ही पं दीनदयाल उपाध्‍याय का प्रथम लक्ष्‍य था- सरिता अग्रवाल

राष्‍ट्रीय एकता के साथ अखण्‍डता को मजबूत करना ही पं दीनदयाल उपाध्‍याय का प्रथम लक्ष्‍य था- सरिता अग्रवाल

गाजीपुर। समर्पण दिवस के अवसर पर मिश्र बाजार तिराहे पर स्थित महान समाज सुधारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो ने माल्यार्पण किया। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्‍याय के बताये हुए मार्ग पर चलकर ही भाजपा ने राष्‍ट्र सेवा का एक कृतमान स्‍थापित किया है जिससे देश प्रतिदिन नई उचाईयो की ओर उठ रहा है। उन्‍होने कहा कि पं दीनदयाल की सोच, सपना और विचारो पर आधारित राष्‍ट्र की प्रथम संकल्‍प भापना सूचिता, नैतिकला, राष्‍ट्रीय एकता के साथ अखण्‍डता को मजबूती तथा समाजसेवा भाजपा का राजनैतिक लक्ष्‍य था। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी, वरिष्ठ नेता व्यास मुनि राय जी, अमरनाथ दुबे जी, रामानुज राय जी, रासबिहारी राय जी, नगर महामंत्री अजय कुशवाहा जी, हेमंत त्रिपाठी जी, अर्जुन सेठ जी एवं नगर मीडिया प्रभारी गिरधर गोपाल चौरसिया जी उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …