गाजीपुर। कोतवाली सैदपुर क्षेत्र अंतर्गत आरोपी युवक द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 41/2023 धारा- 363,366 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी। ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश के क्रम में कोतवाली सैदपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नियाज सिद्धकी पुत्र एजाज सिद्धकी निवासी भीतरी मोहल्ला महतवाना थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। अन्य आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही संबंधित थाने द्वारा की जा रही है।
