Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / उमाशंकर शास्‍त्री फार्मेसी कालेज हैसी गाजीपुर को मिली डी-फार्मा एलोपैथ की मान्‍यता, प्रवेश प्रारंभ

उमाशंकर शास्‍त्री फार्मेसी कालेज हैसी गाजीपुर को मिली डी-फार्मा एलोपैथ की मान्‍यता, प्रवेश प्रारंभ

गाजीपुर। उमाशंकर शास्‍त्री फार्मेसी कालेज हैसी पारा गाजीपुर के प्रबंधक संजय कुशवाहा ने बताया कि हमारे कालेज को डी-फार्मा एलोपैथ की मान्‍यता सरकार से मिल गयी है। 12 उत्‍तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है। उन्‍होने बताया कि जनपद में बेरोजगार नौजवानो के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह डी-फार्मा एलोपैथ का कोर्स करके स्‍वंय का रोजगार खोल सकते है या किसी भी अस्‍पताल या नर्सिंग होम में नौकरी कर सकते है। उन्‍होने कहा कि गरीब प्रतिभावान छात्र को विशेष सुविधा मिलेगी। प्रवेश के इच्‍छुक छात्र 9451479773 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: उपेंद्र यादव हत्‍याकांड में पिता-पुत्र समेत चार लोगो पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गदाईपुर गांव में रविवार की देर शाम हुए एक …