Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: 7 फरवरी को होगा मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्‍तर्गत हजारो वर-वधु लेगें फेरे

गाजीपुर: 7 फरवरी को होगा मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्‍तर्गत हजारो वर-वधु लेगें फेरे

गाजीपुर। मुख्य।मंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तार्गत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम 7 फरवरी मंगलवार को प्रात: आठ बजे से नवीन स्टेयडियम आईटीआई मैदान में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्यग अतिथि राज्या मंत्री रविंद्र जायसवाल, विशिष्टस अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्तह, विशिष्टु अतिथि जिला पंचायत अध्ययक्ष सपना सिंह और एमएलसी विशाल सिंह चंचल होगें। इस कार्यक्रम के आयोजक जिला प्रशासन गाजीपुर है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …