गाजीपुर। मुख्य।मंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तार्गत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम 7 फरवरी मंगलवार को प्रात: आठ बजे से नवीन स्टेयडियम आईटीआई मैदान में होगा। इस कार्यक्रम के मुख्यग अतिथि राज्या मंत्री रविंद्र जायसवाल, विशिष्टस अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्तह, विशिष्टु अतिथि जिला पंचायत अध्ययक्ष सपना सिंह और एमएलसी विशाल सिंह चंचल होगें। इस कार्यक्रम के आयोजक जिला प्रशासन गाजीपुर है।
