गाजीपुर। परीक्षा नियंत्रक ने सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि जनप्रतिनिधियों, प्राचार्यो एवं छात्रों के द्वारा परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद प्राप्त प्रार्थनापत्र/आग्रह पर वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबंधित महाविद्यालयों में स्नातक स्तर प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर स्तर प्रथम सेमेस्टर के ऐसे छात्र जिनके परीक्षाफार्म आनलाईन भरे जा चुके है, किन्तु किन्ही कारणवंश सत्यापित नहीं हुए हैं, छात्र हित में उनके परीक्षाफार्म के सत्यापन एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 07.02.2023 08.02.2023 तक अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। परीक्षाफार्म सत्यपनोपरान्त परीक्षा शुल्क केवल आनलाईन ही स्थानान्तरित किया जायेगा। प्राचार्य केवल उन्हीं छात्र/छात्राओं का परीक्षाफार्म वेरीफाई एवं शुल्क जमा करेंगे जो इस आशय की सहमति प्रदान करे कि यदि उनके किसी विषय की परीक्षा छूट गयी है तो वे उसके लिए अलग से परीक्षा सम्पन्न कराने की माँग नहीं करेंगे एवं नियमानुसार आगामी परीक्षाओं में बैंक पेपर की परीक्षा देंगे। उक्त कार्य हेतु तिथियाँ निर्धारित की गयी है, तिथियों का विवरण निम्नवत् है जिसमें महाविद्यालय द्वारा परीक्षा फार्म सत्यापन की दिनांक 07.02.2023 से 08.02.2023, पंजीकरण शुल्क सहित परीक्षा शुल्क आनलाईन जमा करने का दिनांक – 08.02.2023 अपरान्ह 03.00 बजे तक एवं विश्वविद्यालय में नामिनल रोल की हार्डकापी जमा करने की तिथि 09.02.2023 को निर्धारित किया गया है।
Home / ग़ाज़ीपुर / पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा शूल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 से 8 तक
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …