Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर के परीक्षा में कुल 54 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

पीजी कालेज गाजीपुर के परीक्षा में कुल 54 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

गाजीपुर।पी.जी. कॉलेज में चल रही पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के क्रम में सोमवार को बीए/बीएससी भूगोल की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें सुबह की पाली में 40 एवं सांय की पाली 14 सहित कुल 54 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 1491 थी। वही कुल उपस्थित छात्रों की संख्या 1451 रही। भूगोल के पोस्टग्रेजुएट एम.ए. पाठ्यक्रम की परीक्षा भी सोमवार को संपन्न हुई जिसमें।एम.ए. ज्योग्राफी पाठ्यक्रम के कुल 39 बच्चे पंजीकृत एक की अनुपस्थिति के बाद कुल उपस्थित छात्रों की संख्या 38 रही। समाजशास्त्र में कुल में कुल 92 छात्र पंजीकृत थे। 83 के उपस्थित रहने के साथ ही अनुपस्थित छात्रों का आंकड़ा 09 रहा। होम साइंस पोस्टग्रेजुएट स्टडी प्रोग्राम में 39 के 39 सभी छात्र मौजूद रहे। वही एम.ए. मनोविज्ञान पाठ्यक्रम में एक छात्र अनुपस्थित रहा, कुल 50 छात्र उपस्थित रहे। पंजीकृत छात्रों की संख्या कुल 51 रही ।एम.ए. इकोनॉमिक्स में 102 छात्र पंजीकृत थे। जिनमें से कि 4 अनुपस्थित रहे उपस्थित छात्रों की संख्या 98 रही। सायं की पाली में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर इतिहास में पंजीकृत 86 परीक्षार्थियों में 76 उपस्थित एवं 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह राजनीतिशास्त्र प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 59 परीक्षार्थियों में 55 उपस्थित एवं 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाओं को लेकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए पूरी तरीके से परीक्षा विभाग,पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संपर्क में है। सुचिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय कैम्प्स के गेट से घुसते समय छात्र-छात्राओं को किसी भी तरीके के अनफेयर मिंस का नहीं इस्तेमाल करने की हिदायत दी जा रही है। नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। आंतरिक उड़का दल के सदस्य के रूप में डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह, प्रोफेसर एस.एन. सिंह, श्री आर.पी. सिंह, डॉक्टर राम दुलारे, डॉक्टर अनुराग सिंह, डॉक्टर बद्रीनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …