गाजीपुर। ग्रामसभा सुगवलियां में वरिष्ठ नागरिकों तथा प्रधान प्रतिनिधि की उपस्थिति में अमरदेव राजभर पुत्र स्व.रामयश राजभर जी की माता जी देहावसान के बाद तेरहवीं संस्कार का पुर्ण रुप से गांव के नागरिकों के बीच बन्द करने की शपथ ली। गांव के प्रज्ञावान लोगों ने कहा कि ऐसे ही समाज मे कुछ कुरितियां है जिनको समाप्त किया जाय, उन्होंने ये भी कहा कि तेरहवीं एक अतिरिक्त अधिभार है जिससे निम्न तबके के लोग आर्थिक रूप से कर्ज में डूब जाते हैं, ये एक सामाजिक कुरीति है। इसे बहुत समय पहले बंद होना चाहिए था।इस सभा मे उपस्थित श्री मुन्नीलाल यादव(प्रधान प्रतिनिधि), राम जन्म यादव (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), रामजी यादव, सतीराम यादव,ऋषिकेश यादव, राजा यादव, विनय यादव (उत्तर प्रदेश पुलिस), शशिधर यादव, नागेन्द्र यादव(प्रदेश सह सचिव एवं वाराणसी मंडल श प्रभारी आप किसान प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश), रामाश्रय यादव, शंकर यादव श्री हृदय नारायण राजभर, कवलदेव राजभर, चंद्र देव राजभर, मोनू राजभर, उपेंद्र राजभर, रामविलास राजभर, तथा सुग्रीव राम, त्रिभुवन राम, मार्कंडेय राम, अमिताभ बच्चन राम,ऋषी राम,देवचन राम रामचंद्र राम, एवं गांव के समस्त सम्माननीत नागरिक उपस्थित थे।
