गाजीपुर। देश की अग्रणी दो पहिया वाहन निर्माता बजाज आटो लिमिटेड के शोरुम दि हिंद बजाज रौजा गाजीपुर में कर्मचारियों की आवश्यकता है। इस संदर्भ में दि हिंद बजाज के प्रोपराइटर सुहेल अनवर उर्फ रिशू भाई ने बताया कि दि हिंद बजाज के शोरुम में अनुभवी सेल्स एक्जीकेटिव एवं वर्कशाप मैनेजर की आवश्यकता है। वर्कशाप मैनेजर की योग्यता पालिटेक्निक उत्तीर्ण है। इच्छुक अभ्यर्थी दि हिंद बजाज रौजा गाजीपुर के मोबाइल एवं व्हाट्सएप नम्बर- 9670080808, व बजाज आटो लिमिटेड के एरिया मैनेजर का मोबाइल एवं व्हाट्सएप नम्बर 6200287640 पर संपर्क कर बायोडेटा दे सकते हैं। संपर्क करने का समय प्रात: 10 बजे से शाम 7 बजे तक है।
