Breaking News
Home / अपराध / अनियंत्रित बोलेरो झोपड़ी में घुसी, पांच घायल

अनियंत्रित बोलेरो झोपड़ी में घुसी, पांच घायल

गाजीपुर। मुहम्‍मादाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के कल्‍याणपुर गांव के सड़क किनारे मंगलवार की देर रात अनियंत्रित बोलेरो एक झोपड़ी में घुस गयी। इस दुर्घटना में बच्‍चों सहित पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए मुहम्‍मदाबाद सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर ले जाया गया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुहम्‍मदाबाद की तरफ से बलिया की तरफ तेज गति से एक बोलेरो जा रही थी। कल्‍याणपुर गांव के पास झोपड़ी डालकर कुछ बांसफोर के लोग रहते हैं। बोलेरो की गति तेज होने के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो पहले से विद्युत खंभे में टक्‍कर मारती हुई झोपड़ी में घुस गयी। दुर्घटना के बाद चालक मय बोलेरो फरार हो गया। रात होने के कारण परिवार के लोग सो रहे थ्‍ज्ञे। अचानक झोपड़ी में गाड़ी घुसने से पाचं लोग घायल हो गये। घायलों में रानी देवी 25 वर्ष, विकास 2 वर्ष, पवन 3 वर्ष, मांगुर 55 वर्ष प्रमोद 22 घायल हो गये। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा पुलिस कर्मियो के साथ मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सीएचसी संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायलों के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सक्षम गाजीपुर के तत्वाधान में 600 मरीजो को हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण

गाजीपुर।  सक्षम काशी प्रांत गाजीपुर द्वारा आयोजित शहर गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर …