गाजीपुर। क्षेत्र के गांव के शेरपुर खुर्द निवासी बालीबाल खिलाड़ी रूपेश यादव का चयन मध्यप्रदेश की टीम में किया गया है । चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा। शेरपुर खुर्द निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस राजाराम यादव का पुत्र रूपेश यादव बालीबाल खिलाड़ी है । हाल ही में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर राज्य वॉलीबाल प्रतियोगिता में नरसिंहपुर एमपी की टीम की ओर से खेलते हुए अपना दमदार प्रदर्शन किया। उसका चयन प्रदेश की टीम में किया गया। जिसके बाद वह असम के गुवाहाटी में दो से नौ फरवरी तक आयोजित होने वाली 71 वीं सीनियर राष्ट्रीय बालीबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम में खेलेगा।इससे पहले भी रूपेश यादव यूथ नेशनल बालीबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुका है। इस अवसर पर शेरपुर बालीबाल खेल सरंक्षक हरिहर राय, डॉ0 राधेश्याम राय , सजंय शेरपुरिया ,प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, नवीन कुमार राय,डॉ0 आलोक राय, हेमनाथ राय शिक्षक मनीष राय रामनारायण राय, मोहन यादव, सुबास यादव, जयकिशन राय, विवेक राय, अभिषेक राय , अश्वनी राय, शालीन राय,राजेश राय बागी, बुचू उपाध्याय, जितेश राय ,श्रीकांत यादव आदि लोगो ने चयन पर खुशी जताई है।
Home / खेल / शेरपुर खुर्द के बालीबाल खिलाड़ी रूपेश यादव का मध्यप्रदेश की टीम में हुआ चयन, लोगो में खुशी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …