Breaking News
Home / अपराध / गाजीपुर: लूट की बाइक, लैपटॉप व नकदी के साथ पांच लुटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर: लूट की बाइक, लैपटॉप व नकदी के साथ पांच लुटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण व जनपद मे हुई लूट तथा चोरी की घटनाओ की सफल अनावरण करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर द्वारा दिये गये निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस सेल प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय टीम के द्वारा दिनांक 31.01.2023 को समय प्रातः 04.00 बजे भीतरी अण्डर पास से अभियुक्तगण 1. जयहिन्द पुत्र जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राम निवासीग्राम विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र  करीब 20 वर्ष 2.चन्द्रजीत कुमार पुत्र शिवकुमार राम निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष 3.मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 4.मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सलामतपुर (सनेहुआ)थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 5.प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध जनपद के अलग अलग थानो पर मुकदमा पंजीकृत है। तलाशी से अभियुक्त 1.जयहिन्द पुत्र जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राम निवासीग्राम विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र  करीब 20 वर्ष से मोटर साइकिल नम्बर पैशन प्रो CJ17KN6715 जिस पर नम्बर प्लेट UP61AW 8376 लगा था । 2.अभियुक्त चन्द्रजीत कुमार पुत्र शिवकुमार राम निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष से एक अदद लैपटाप ACER काले रंग का जिसका सीरीयल नम्बर NXN17SI0042350E7C06600 है व एक अदद तमंचा 0.315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस सम्बन्धित मु0अ0स0-18/2023 धारा-392/411/420 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर बरामद हुई जिसे दिनांक 17/18/01/2023  को तरांव रेलवे स्टेशन सैदपुर के स्टेशन मास्टर से लूटी गयी थी। 3. अभियुक्त प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष से चार हजार आठ सौ तीस रूपये  नगद सम्बन्धित मु0अ0स0 07/2023 धारा 379/411 भादवि थाना भावरकोल बरामद हुई जिसे थाना भांवरकोल के मोटर साईकिल सवार की डिग्गी से चुराये गये रुपयों में अभियुक्त के  हिस्से के शेष बचे रुपये हैं । 4.अभियुक्त मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाईन थाना कोतवाली शहर जनपद गाजीपुर से एक अदद सैमसंग एन्ड्राइड मोबाइल जे 7 प्राइम जिसका आईएमईआई प्रथम 358972/08/363591/0 तथा आईएमईआई द्वितीय 358973/08/363591/8 5.मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सलामतपुर (सनेहुआ)थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष जिसके कब्जे से सम्बन्धित  मु0अ0स0 10/2023 धारा 392/411 भादवि थाना कासिमाबाद का बरामद हुआ जो थाना कासिमाबाद में लूटी गयी थी। बिना नम्बर की अपाची मोटर साइकिल काले रंग की जिसका चेचिंस नम्बर D637GE5XN2N00774 व इन्जन नम्बर GE5NN2200584  बरामद जो अभियुक्त सोनू कुमार बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी बिन्दपुरवा(सकरा) थाना कोतवाली शहर जनपद गाजीपुर की है जिससे अपराध कारित करते थे । बरामदगी का विवरण – घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो0सा0 01अदद नाजायज तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस व  01 अदद लैपटाप ,01 अदद मोबाइल व  नगदी  रू4830 गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण  व आपराधिक इतिहास- 1. जयहिन्द पुत्र जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राम निवासीग्राम विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

फुल्लनपुर गाजीपुर के चर्चित भूमि विवाद का सुखद अंत

गाजीपुर। जब लगन एवं मन से कार्य करने की ठान ली जाए तो बड़े से …