गाजीपुर। रिजर्व पुलिस लाइंस गाजीपुर के मुख्य द्वार और संतरी पोस्ट के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन 31 जनवरी 2023 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की उपस्थिति में किया गया। इसके बाद पुलिस लाइंस स्थित आदेश कक्ष के जीर्णोद्धार का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी एवम अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थें।
