गाजीपुर। 31 जनवरी 23 को पी जी कालेज, गाजीपुर में सायं की पाली में बी.ए. तृतीय सेमेस्टर विषय – अर्थशास्त्र की परीक्षा में कुल -335 परीक्षार्थी पंजीकृत थे! जिसमें 328 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 07 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में सघन जांच की गई। आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य के रूप में चीफ प्रॉक्टर डॉ० दिनेश कुमार सिंह, प्रोफे., प्रोफे. सत्येन्द्र नाथ सिंह, प्रोफे. एस डी सिंह परिहार, डॉ० बद्रीनाथ सिंह प्रोफे., डॉ राम दुलारे, एवम डॉ० अनुराग सिंह ने सघन जांच की।
