Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

शाहफैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

गाजीपुर। शाहफैज विद्यालय के प्रांगण में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के निदेशक डा. नदीम अदहमी ने भारत के अक्षुण्‍ण गणतंत्र के लिए प्रार्थना की व सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उसके पश्‍चात कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि युवा समाजसेवी व राष्‍ट्रीय युवा पुरस्‍कार से सम्‍मानित सिद्धार्थ राय ने सीनियर सेक्‍शन में मैनेजर अतिया अधमी ने प्राइमरी सेक्‍शन में व प्रधानाचार्या तस्‍नीम कौसर ने प्री प्राइमरी में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया। ध्‍वज फहराने के साथ ही राष्‍ट्रगान हुआ व झंडा गीत भी गाया गया। छात्र-छात्राओं ने नारा लगाया उसके पश्‍चात विद्यालय के निदेशक डा. नदीम अदहमी व कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सिद्धार्थ राय ने परेड की सलामी ली। विद्यालय के कक्षा 11 की छात्रा शुभ्रा पांडेय व कक्षा 10 के छात्र पुष्‍कर जी उपाध्‍याय ने बहुत ही मुधर देश भक्ति गीत प्रस्‍तुत किया जिसका संगीत श्‍याम कुमार शर्मा ने दिया। विद्यालय की कप्‍तान व कक्षा 11 की छात्रा वर्तिका यादव ने गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सिद्धार्थ राय ने अपने भाषण में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व समाज के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी व उसकी सेवा के लिए प्रोत्‍साहित किया। किसी भी विद्यालय के लिए यह बहुत ही गर्व का क्षण होता है जब उनके ही विद्यालय से पढ़े छात्र-छात्राएं देश-विदेश में अपना नाम रोशन करते हैं व साथ ही साथ विद्यालय का मान भी बढ़ाते हैं। इसी क्रम में बताते चलें कि सिद्धार्थ राय ने भी इसी विद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्‍त की है और यह विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है। विद्यालय यह मानता है कि किसी भी संस्‍था का विकास उसके कर्मचारियों से ही होता है फिर वो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही क्‍यों न हो। अत: उनके इस योगदान को स्‍वीकार करते हुए सभी चर्तुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार वितरित किया गया जिसे सिद्धार्थ राय ने व मैनेजर अतिथि अधमी ने वितरित किया। कार्यक्रम को संचालन विद्यालय की कोआर्डिनेटर नेहा कुरैशरी ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या तस्‍नीम कौसर, उप प्रधानाचार्या डा. प्रीती उपाध्याय, वरिष्‍ठ अध्यापक इकरामुल हक, राजेश सिंह, योगेश पांडेय, हनीफ अहमद, रत्‍नेश शुक्‍ला, सीताराम भारद्वाज व अन्‍य शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सब जूनियर बालिका कबड्डी खेल का 23 सितंबर को होगा ट्रायल

गाजीपुर! जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में सबजूनियर बालिकाओ की कबड्डी का जिला स्तरीय …