गाजीपुर। एमएएच इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रात: 7:30 बजे विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रभातफेरी निकाली जो राजकीय सिटी इंटर कालेज से चलकर कलेक्ट्रेट घाट पर समाप्त हुई तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी के समक्ष आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विद्यालय के छात्रों को 2500 रुपये नकद पुरस्कार दिया। एमएएच इंटर कालेज के प्रागंण में 10 बजे मुख्य अतिथि राहुल कुमार कात्यायन जिला जज गाजीपुर ने तिरंगा फहराया। तत्पश्चात राष्ट्रगान, पीटी व सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा गीत प्रस्तुत करके पूरे विद्यालय में देश-भक्ति का संचार करते हुए संविधान का प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर शपथ दिलया गया। आये हुए अतिथियों के स्वागत में गीत जाने माने कवि बादशाह राही ने पेश किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। जिसका संचालन विद्यालय के छात्र मोहम्मद यासिर एवं निखिल आनंद गुप्ता द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में सिद्धार्थ राय, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, जयसूर्य भट्ठ, विजयशंकर राय व विद्यालय के इंग्लैंड में रह रहे छात्र जफर इकबाल को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक जनाब हाजी मो. वारिस हसन खां ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की छात्राओं के लिए अलग भवन जल्द तैयार होने की आशा व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद आमीर ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …