गाजीपुर। लंका मैदान में दिनांक 18 से 21 मार्च 2023 में होने वाले 108 कुण्डीय नवचेतना विस्तार गायत्री महायज्ञ व विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव के लिए शक्ति कलश लेने के गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर का छः सदस्यीय दल आज शान्तिकुंज हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। दल में मुख्य रूप से गायत्री परिवार गाजीपुर के जिला समन्वयक श्री लौहर सिंह जी, श्री अविनाश राय जी, श्री शिवमोहन यादव जी, श्री अमरदेव यादव जी, श्री मुन्ना जी व श्री मदन मोहन शर्मा जी शामिल हैं। दल सभी के सभी सदस्यों का तिलक व माल्यार्पण करके विदा करते हुए गाजीपुर गायत्री परिवार के शाखा प्रमुख व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री सुरेन्द्र सिंह जी ने बताया कि शान्तिकुंज से लाए जाने के बाद शक्ति कलश को गाजीपुर के सभी गांवों और ब्लॉकों में भ्रमण कराया जायेगा। यह शक्ति कलश दुनिया के 2400 तीर्थों का जल -रज-कण लेकर आयेगा जिसके दर्शन मात्र से कई जन्मों का पाप – ताप मिट जायेगा। यह गाजीपुर का परम् सौभाग्य है कि दिनांक 18, 19, 20 व 21 मार्च को गाजीपुर में 108 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ व युवा उत्कर्ष महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें गाजीपुर के अतिरिक्त अन्य सात जनपदों से लोग प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रति कुलपति व शान्तिकुंज के युवा प्रतिनिधि युवाओं के आदर्श डॉ चिन्मय पंड्या जी का शुभागमन हो रहा है जो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। सदस्यों को विदा करने के वालों में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेन्द्र सिंह, युवा प्रकोष्ठ के उमेश, विशेष , विकास , धर्मराज जायसवाल , नीतीश व क्षितिज आदि थें।
Home / ग़ाज़ीपुर / 108 कुंडीय यज्ञ व युवा उत्कर्ष महोत्सव के लिए शक्ति कलश लेने शांतिकुंज गया छः सदस्यीय दल
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …