Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल गाजीपुर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजन समारोह

सनबीम स्कूल गाजीपुर में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजन समारोह

गाजीपुर। सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर के प्रांगण में 74वें गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के चेयरमैन के0पी0 सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय के छा़त्रों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया, तत्पश्चात् विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान द्वारा संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया, तत्पश्चात् विद्यालय में ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी की विद्यालय के चेयरमैन के0पी0 सिंह, डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, कर्मचारी एवं छा़त्रों के द्वारा पूजन सम्पन्न कराया गया। इसके बाद विद्यालय के चेयरमैन के0पी0 सिंह जी के द्वारा मैक्सटाॅप स्कालरशिप पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन आनन्दित कर दिया।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक तथा समृद्धि से सम्बन्धित झाकियाॅ प्रस्तुत की गई। जिसमें  विद्यालय के छात्रों के द्वारा भारतवर्ष के सभी राज्यों के जैसे लव हाउस में केरला, गुजरात और उ0प्र0,  होप हाउस में हरियाणा, आसाम और महाराष्ट्र तथा ज्वाॅय हाउस में उड़िसा, पश्चिम बंगाल और जम्मू.कश्मीर के सांस्कृतिक एवं समृद्धि की एक से बढ़कर एक झाकिया प्रस्तुत की गयी जिसमें सभी राज्यों की झाॅकीयों ने राज्यों की अखण्डता, एकता और समप्रभुता को प्रदर्शित कर वहा उपस्थित जनसमूह का मन रोमांच से भर दिया। तत्पश्चात् विद्यालय के चेयरमैन तथा समारोह के मुख्य अतिथि श्री के0 पी0 सिंह जी ने अपने विचार पूर्ण भाषण से उपस्थित सभी जनसमूह को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे गणतंत्र का जन्म हुआ। इस दिन भारत का संविधान लागू किया गया । इस विशाल लोकतंत्र की स्थापना के लिये न जाने कितने वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी तथा उपनिवेशवाद पर विजय प्राप्त की। मुख्य अतिथि के भाषण के उपरांत विद्यालय के अध्यापकों द्वारा सामुहिक राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गयां। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए अपने सन्देश में अपने देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निरंतर याद रखने का संकल्प दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि कैसे हम युवा देश के प्रगति में सहायक सिद्ध हो सकते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, डिप्यूटी डायरेक्टर शोभा सिंह,  स्मिता सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह व विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती सरोन जालान, उप-प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा और सुभ्दा, अकाउण्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव, एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती अमिना खातून, एस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह, अकाउण्टेन्ट आशीष तिवारी  तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …