गाजीपुर। ब्रिटिश जंजीरों की जकड़ से भारत को मुक्त कराने में स्वयं को न्यौछावर करने वाले वीरों की याद दिलाता हुआ यह पर्व गणतंत्र दिवस हमें आज भी उमंग जोश एवं एकता की भावना से भर देता है। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को मनाने अपने देश के वीर शहीदों की शहादत को याद करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु बच्चों के शैक्षिक नैतिक एवं मौलिक गुणों के विकास के लिए वचनबद्ध शहर के बंधवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में गणतंत्र भारत की 74 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम की शुरुआत माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक श्री मोहित श्रीवास्तव ने झंडारोहण करके किया। तत् पश्चात विद्यालय के छात्र,छात्राओं के द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौर में विद्यालय के कक्षा नौवीं की छात्रा खुशी व बारहवीं के छात्र आशुतोष एवं विद्यालय के शिक्षक ज्ञान शंकर दूबे ने अपने वक्तव्य के माध्यम से शहीदों के चन्द कथनों स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए उनके प्रयासो एवं गणतंत्र दिवस से जुडे मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व को मनाने के साथ-साथ बसंत-पंचमी के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए विद्या-दायिनी माँ सरस्वती की उपासना पूरे विधि-विधान से की गई। विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र,छात्राओं ने माँ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष शांति समृध्दि, बुद्धि व सफलता की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकून एवं सीनियर कोआर्डिनेटर बद्रीश श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में अपने महान राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों उनके कर्तव्यों एवं गणतंत्र दिवस की महत्ता के प्रति अपने सुविचार उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किए। साथ ही साथ उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाइयाँ देते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा तैयार किए गए भिन्न.भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना भी की। तत्-पश्चात छात्रों को मिष्ठान प्रदान किया गया। विद्यालय के इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र मो0 अब्बास एवं छात्रा प्रशंसा के द्वारा किया गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ’’गणतंत्र दिवस एवं बसंत-पंचमी का पर्व’’
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …