Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज, जमुना सिंह आईटीआई व मां सावित्री कालेज आफ फार्मेसी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज, जमुना सिंह आईटीआई व मां सावित्री कालेज आफ फार्मेसी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

गाजीपुर।  डॉक्टर राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम, जमुना सिंह आईटीआई कॉलेज तथा मां सावित्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के सभी शिक्षा संस्थानों में राष्ट्रीय त्योहारों के अवसर पर प्रबंधकों की ओर से समुचित व्यवस्था की जाती रही है। सभी संस्थाओं के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक एवं स्टाफ के सभी सदस्य इन सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करते हैं और संस्थाओं के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित रहते हैं। आज डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के सभागार में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। आज का राष्ट्रीय त्यौहार इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया था क्योंकि मां भारती के प्रकटीकरण का विशिष्ट पर्व बसंत पंचमी भी आज ही के दिन मनाया जा रहा है। भारत माता और मां भारती के संयुक्त दिवस पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय भावनाओं से जोड़ने की कोशिश की गई और उन्हें सरस्वती पूजन का अर्थ भी समझाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत कविताओं का सस्वर वाचन भी किया। मैं अपने अनुभव से यह सकता हूं कि भारत की भावी प्रतिभाएं आरण्यक संस्कृति के इन नए विद्या परिसरों में आकार ले रही हैं। पूज्य पिताजी कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी ने अपने क्षेत्र के पिछड़ेपन से व्यथित होकर इन संस्थाओं की नींव डाली थी और आशा की थी कि आने वाले समय में यहां से पढ़ लिखकर विद्यार्थी आगे बढ़ेंगे और समाज विकसित होगा। हमारा संकल्प है कि परिश्रम करते हुए धीरे-धीरे ही सही लेकिन इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों में मिठाई बांटी गई और स्टाफ के सदस्यों के साथ एक संक्षिप्त सहभोज भी किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …