गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग 25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। उसी के तहत महिला महाविद्यालय हेतिमपुरके परिसर में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव की अध्यक्षता में तथा कोतवाली परिसर में सीओ विजय कुमार शाही द्वारा पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया। बुधवार 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन करते हुए 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को जागरूक बनाने के लिये कार्यक्रम आयोजित की गई। आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी ने शपथ पत्र को पढ़ कर सुनाया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ (वोटिंग बेमिसाल है। मैं अवश्य वोट देता हूं) मतदाताओं को समर्पित है जो वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को व्यक्त करता है। इसके लोगो को चुनाव प्रक्रिया के उत्सव और समावेशिता को प्रदर्शित करने के लिए व जागरूक बनाने के लिये तमाम स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित की जाती है।किया गया है। उन्होंने कहा कि अशोक चक्र दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि स्याही लगी उंगली देश के प्रत्येक मतदाता की भागीदारी का प्रतिनिधित्व करती है। भार्गव ने कहा कि चुनाव के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रथाओं के राष्ट्रीय पुरस्कार भी किये जाते है। तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने महिला महाविद्यालय की सभी छात्रोंओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, सुलभ चुनाव, मतदाता सूची और मतदाता जागरूकता तथा आउटरीच में योगदान जैसे क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों और मीडिया संगठनों को मतदाता जागरूकता के लिए उनके बहुमूल्य योगदान के लिए भी दिए जाते है।लालजी ने बताया कि निर्मित गीत- “मैं भारत हूं – हम भारत के मतदाता हैं” की भी स्क्रीनिंग की समय समय पर किया जाता है। ये गीत वोट की शक्ति को सामने लाता है और दुनिया के सबसे बड़े एवं सबसे जीवंत लोकतंत्र में समावेशी, सुलभ, नैतिक, भागीदारी और उत्सवपूर्ण चुनावों की भावना का जश्न मनाता है।इस अवसर पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम, खण्ड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, राहुल कुमार, मास्टर अरविंद सिंह, एडीओ पंचायत अधिकारी वरुण कुमार पांडेय,नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार तिवारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।
