गाजीपुर। सरकारी पशु अस्पताल के शेष भूमि पर अस्थायी पशु आश्रम में गोवंशों को माला पहनाकर तथा फल व हरा चारा खिलाकर पूजन अर्चन किया गया। बुधवार को उपजिलाधिकारी भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी विजय आनन्द शाही, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा पशु आश्रम पहुंचकर सबसे पहले माला पहनाया उसके बाद फल व हरा चारा खिलाकर पूजन अर्चन किया। उसके बाद नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर स्वयं निधि योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को माला व शाल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने कहा कि हर व्यक्ति को गोवंश पशुओं हरा चारा व फल का सेवन सप्ताह व एक माह में एक बार कराना चाहिए। पशुओं के रख रखाव में कोई कोताही नही करना चाहिए। पशुओं के लिये भोजन की उत्तम व्यवस्था के लिये विभाग को कार्यवाई करने के लिये कटिबद्ध रहना चाहिए। उन्होंने पालिका में प्रधानमंत्री आवास के सभी पात्रों एवं स्वयं निधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए। कहा कि योजना का लाभ लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, विजय शंकर राय, विजय शंकर शर्मा, दानिश मंसूरी, आदि पालिका कर्मी मौजूद रहे।
