Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का विज्ञान है योग- प्रोफेसर आनंद सिंह

आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का विज्ञान है योग- प्रोफेसर आनंद सिंह

गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज में बी एड के छात्र छात्राओं का पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया गया ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप आप कॉलेजेज के मुख्य प्रबंध निदेशक प्रोफेसर आनंद सिंह जी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए योग पर सरल शब्दों में व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को समझाया कि योग एक कठिन विज्ञान है। मूलतः यह आत्मा से परमात्मा को जोड़ने का विज्ञान है लेकिन आत्मा को और परमात्मा को समझना इतना आसान नहीं है। उन्होंने छात्रों से प्रश्न किया कि तुम अपने को पहचानते हो तब  अधिकांश छात्रों ने नकारात्मक जवाब दिया। तब उन्होंने कहा की पहले अपने आप को पहचानो फिर अपने को वातावरण से प्रकृति से जोड़ने का अभ्यास करो तब कहीं योग को कार्य रूप में समझना आसान होगा। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक बृजमोहन जी का अंग वस्त्र और डायरी भेंट कर उनका सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम चंद्र दुबे जी ने किया ।कार्यक्रम में बी एड विभाग के विद्वान प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्‍या की आशंका

गाजीपुर! थाना शादियाबाद क्षेत्र के गांव निवासी शंभू सिंह (60 )वर्ष का शव सोमवार सुबह …