गाजीपुर। खानपुर थाने में स्थित थानाध्यक्ष ऑफिस,सीसीटीएनएस व सिपाहियों के लिए बने बैरक का जीर्णोद्धार होने पर पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर ओमवीर सिंह नें फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण व सैदपुर कोतवाल उपस्थित रहें।इस मौके पर क्षेत्र सरवरपुर स्थित गंगा इंटर कॉलेज के दसवीं की छात्राओं नें स्वागत गीत गाकर पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर का स्वागत किया।तो वही थाने में आयोजित बिरहा कलाकारों नें देशभक्ति संगीतों कों प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर ओमवीर सिंह नें बताया की खानपुर थाने में स्थित थानाध्यक्ष ऑफिस, सीसीटीएनएस व सिपाहियों के रहने के लिए बैरको का जीर्णोद्धार कराया गया हैँ। जिसका उद्घाटन मेरे द्वारा बुधवार कों किया गया।साथ थाने में आनें वाले फरियादियों,आगंतुकों के साथ सभी पुलिसकर्मी व्यवहारिक दृष्टिकोण सें सभी सें बात कर उनकी समस्याओं कों तत्काल निस्तारण करायें।इस मौके पर थाने की व्यवस्थायें और थानाध्यक्ष की कार्यशैली कों देखकर पुलिस अधीक्षक खुश नजर आये।
