गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास तुलसीपुर गाजीपुर के सदस्यों द्वारा महासचिव डा. डीपी सिंह के नेतृत्व में गंगा सागर तीर्थ मेला 2023 में लगभग ढाई हजार तीर्थ यात्रियों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गयी। न्यास के सदस्यों के सकुशल आगमन के पश्चात महासचिव डा. डीपी सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप न्यास परिवार के 16 सदस्य गंगा सागर गये थे जहां पर अखिल भारतीय एसोसिएशन आफ इंडिया उत्तर प्रदेश शाखा तथा महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में सभी सदस्यों के सम्मिलित सहयोग से दवा वितरण के अलावा समाज के कैंप में हजारों तीर्थ यात्रियों के खाने, रहने एवं शयन करने की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया। संस्था के सदस्यों में प्रमुख रुप से डा. सुग्रीव सिंह, पारस नाथ सिंह, पूर्व प्राचार्य लक्ष्मण सिंह, अजीत कुमार सिंह, अनंत सिंह, जनार्दन सिंह, नर्वदेव सिंह, एसएन सिंह, रामकृत सिंह, पूनम सिंह, रीता सिंह, मीरा सिंह, संगीता सिंह, आदि रहे। पूरे कार्यक्रम में न्यास के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के संरक्षण में सभी सहयोग कार्य पूर्ण हुआ। टीम के लौटने पर डा. डीपी सिंह ने यह जानकारी प्रदान की।
Home / ग़ाज़ीपुर / महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास गाजीपुर के तत्वावधान में गंगा सागर तीर्थ मेला में ढाई हजार यात्रियों को दी गई नि:शुल्क दवाएं
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …