Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सामाजिक न्याय की लड़ाई के महान योद्धा थे शरद यादव- विधायक जैकिशन साहू

सामाजिक न्याय की लड़ाई के महान योद्धा थे शरद यादव- विधायक जैकिशन साहू

गाजीपुर। महान समाजवादी नेता एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई के महान योद्धा शरद यादव की स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन देवकली ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि सच्चे लाल यादव की अध्यक्षता में सरजू पांडे पार्क में हुआ। श्रृद्धांजलि सभा के पूर्व सभी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया। इस श्रृद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक जै किशन साहू ने उन्हें देश का महान समाजवादी नेता बताते हुए कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास में शरद यादव जी का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा। उनका संघर्ष और उनकी सोच हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने ही भारत के राजनीतिक इतिहास में सामाजिक न्याय की बुनियाद रक्खीं ।वह कट्टर समाजवादी थे। इस श्रृद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने  कहा कि उनके निधन से देश नेअपना एक महान सपूत खो दिया है। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वह एक महान समाजवादी नेता और सामाजिक न्याय की लड़ाई के महान योद्धा थे। मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने में उनका  अहम योगदान था। वह जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष भी रहे। छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बनाने वाले शरद यादव जी जबलपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे।वह  अत्यंत मेधावी थे। वह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट थे। वह लोहिया जी के विचारों से अत्यंत प्रभावित थे। उन्हें 2012में उत्कृष्ट सांसद के सम्मान से भी नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि उनके निधन से भारतीय राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इस श्रृद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाजपा नेता विजय शंकर राय, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जनार्दन राम,जनक कुशवाहा,पुर्व मंत्री रमाशंकर राजभर, पुर्व विधायक खुर्शीद अहमद,चन्द्रिका सिंह, गोपाल यादव, सदानंद यादव, दिनेश यादव, तहसीन अहमद, जवाहिर यादव,शिवबच्चन यादव, राजकुमार पाण्डेय,ओमप्रकाश यादव, भानु यादव, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे। इस श्रृद्धांजलि सभा का संचालन इस कार्यक्रम के संयोजक नरसिंह यादव ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मिष्ठान विक्रेता के साथ ऑनलाइन ठगी

गाजीपुर। सादात नगर के वार्ड एक निवासी मिष्ठान विक्रेता प्रदीप गुप्ता पुत्र घुरहू गुप्ता से …