Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना के अंर्तगत सिविल सेवा, जेईई, नीट,एनडीए व सीडीएस परीक्षा के सलाह के लिए वार्ताकारो व व्याख्याकारो की है आवश्‍यकता  

मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना के अंर्तगत सिविल सेवा, जेईई, नीट,एनडीए व सीडीएस परीक्षा के सलाह के लिए वार्ताकारो व व्याख्याकारो की है आवश्‍यकता  

गाजीपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनाष् अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा, जे0ई0ई0, नीट, एन०डी०ए० सी०डी०एस०इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण / ऑनलाईन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान किये जाने के लिये विभिन्न विषयों यथा इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, सीसैट, करेंट अफेयर, गणित, भौतिक विज्ञान, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान इत्यादि हेतु विषय विशेषज्ञों, वार्ताकारों तथा व्याख्याताओं की आवश्यकता है। विषय विशेषज्ञों, वार्ताकारों तथा व्याख्याताओं को प्रति व्याख्यान कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत शासनादेश में निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जायेगा। एक व्याख्यान की अवधि 90 मिनट होगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन दिनांक 25.01.2023 सायं 05ः00 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …