गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप का शुभारम्भ किया गया! प्रतियोगिता का पहला मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर युवराज अकादमी और वेदांत क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया! मैच के पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संजय सिंह ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। वेदांत क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज अकादमी ने रोहित सिंह के (38 गेंद पर 36 रन) की बदौलत निर्धारित 20वें ओवर के पहली गेंद पर 104 रन पर सिमट गयी | वेदांत क्रिकेट अकादमी के तरफ से राहुल ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा पवन ने 2 एवं निखिल, सलमान, सुंदरम ने 1-1 विकेट लिया | 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेदांत क्रिकेट अकादमी ने संदीप (19 गेंद पर 28 रन) और नवीन के 16 गेंद पर 20 रनों की बदौलत 16वें ओवर के दूसरी गेंद में ही 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच 01 विकेट से जीत लिया | युवराज अकादमी के तरफ से शुभम और लक्ष्मण सेठ ने सर्वाधिक 3-3 तथा सूरज ने 2 एवं पवन ने 1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा यशराज तथा आदर्श स्कोरर की भूमिका निभाई | उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पवन यादव को मैन ऑफ़ दी मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ०उमेश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, अश्वनी राय, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …