गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र स्वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को विकास भवन चौराहा और महुआबाग चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर के सड़क सुरक्षा और यातायात जागरुकता के विषय में लोगों को बताया। विकास भवन चौराहा पर मेडिकल कालेज के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जनता को जागरुक किया। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना से मौते हो रही हैं या गंभीर रुप से लोग घायल हो रहे हैं। जिसके चलते जन-धन दोनों की हानि हो रही है। उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटना को जागरुकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है। सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों व जनता को सड़क नियमों और वाहन चलाने के नियमों के बारे में जानकारी दी जाये, यह जानकारी आम भाषा और रीति रिवाज में हो जिससे आम जनता बहुत ही जल्दी सड़क यातायात नियमों को अपने दैनिक जीवन में पालन करने लगे। आम धारणा है कि लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपने को श्रेष्ठ समझते हैं लेकिन अब समय आ गया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने वाला और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने वाला व्यक्ति ही समाज में प्रतिष्ठित रुप में देखा जाता है। उन्होने कहा कि आप का जीवन आपके परिवार और देश समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात का पालन करें और सुरक्षित चलें।