गाजीपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जनपद आगमन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सईतापट्टी, नागा बाबा धाम में जाकर शीश नवाया। इसके बाद करंडा ब्लाक के सिकंदरपुर, लखंचनपुर, खिद्दीपुर, जमुआव, दीनापुर में जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं और जनता को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों और जनकल्याणकारी कार्यों के बल पर एक बार फिर भाजपा 2024 में केंद्र में भारी बहुमत से सरकार बनायेगी। उन्होने कहा कि गाजीपुर लोकसभा की जनता ने यह जान लिया है कि भाजपा के कार्यकाल में कितना कार्य हुआ था और अब कितना काम हो रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा का यह प्रयास है कि विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
