Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / असैचनपुर जमानियां में समरसता खिचड़ी सहभोज: गाजीपुर से शुरु हुआ समरसता का आंदोलन बनेगा मील का पत्थर

असैचनपुर जमानियां में समरसता खिचड़ी सहभोज: गाजीपुर से शुरु हुआ समरसता का आंदोलन बनेगा मील का पत्थर

गाजीपुर। सेवा समर्पण संस्‍था व अखिल भारतीय विद्या दलित संघ के ततवावधान में असैचनपुर जमानियां में आयोजित समरसता खिचड़ी सहभोज आयोजित हुआ, जो पिछले 25 वर्षों से आयोजित कार्यक्रमों में मील का पत्‍थर साबित हुआ। अम्‍बेडकर प्राइमरी पाठशाला का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने भी यह कहकर इसकी ताकीद की कि गाजीपुर से शुरु यह समरसता आंदोलन देश प्रदेश के लिए एक महान उदाहरण है। वरिष्‍ठ कार्यकर्ता मुन्‍ना मास्‍टर के आग्रह पर मनोज सिन्‍हा ने जर्जर प्राइमरी पाठशाला का करीब 42 लाख की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट के सौजन्‍य से निर्माण कराकर क्षेत्र की गरीब, पिछडी दलित जनता को बड़ी सौगात देते हुए समर्पित किया। पूरे क्षेत्र के करीब साढ़े तीन हजार दलित, पिछड़े समाज के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मनोज सिन्‍हा के प्रति आभार प्रकट किया। कर्यक्रम के मुख्‍य अतिथि प्रभुनाथ चौहान, भाजपा जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह व अन्‍य अतिथियों ने कहा कि बिना हिंदू समाज के समरसता व जातिभेद रहित भारत का विकसित व विश्‍व गुरु बनना असंभव है। रामराज बनवासी, राममूर्ति बांसफोर, मदन लाल भारती, सुरेंद्र, इंदल, लालू, रामयन, हरिहर, नगीना, वीरेंद्र, गिरेंद्र, प्रभाकर, कार्तिक, संतोष नीरज, जितेंद्र, पिंटू आदि ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। करीब 4000 लोगों के लिए खिचड़ी भोज व 2000 कंबल की व्‍यवस्‍था करने में नगर के गोविंद साहू, संजय सिंह, विनोद अग्रवाल, एमपी गुप्‍ता, अनिल गुप्‍ता, सुभाष सिंह, कैलाश अग्रहरी, जयप्रकाश अग्रहरी, अमरनाथ राय ने दिल खोलकर सहयोग किया। चौरसिया साउंड, एके ट्रेडर्स, वेद आर्य, नितिन अग्रहरी आदि ने भी विशेष सहयोग किया। संस्‍था के संरक्षक संजीव गुप्‍ता ने सभी आये हुए अ‍तिथियों, आगंतुकों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए नर-नारायण सेवा के मिशन में सतत संचालन का संकल्‍प दोहराया। आगे भी समरसता अभियान चलाते रहने का वादा किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …