Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सेना दिवस पर गरीबों को कंबल वितरण

सेना दिवस पर गरीबों को कंबल वितरण

गाजीपुरl  अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द के प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से सेना दिवस के अवसर पर गरीबों में कंबल वितरण किया गयाl  इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह तहसीलदार मोहम्मदाबाद ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा स्थापित जनकल्याण योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीब ,असहाय लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं हैं lउसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैंl तहसील के सभी कर्मचारी आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैंl आज ही के दिन 1949 को ब्रिटिश सरकार के जर्नल फ्रांसिस बूचर से भारत के फील्ड मार्शल केएम करियाप्पा को कार्यभार सौंपा गया थाl इसलिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण हैl और आज के दिन आपके लिए सरकार द्वारा कंबल वितरण ठंड से बचने के लिए सरकार का यह प्रयास हैl कैंसर पीड़ित प्रधानाचार्य राजदा खातून का यह प्रयास काफी सराहनीय हैl  इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल राजदा खातून ने तहसीलदार महोदय का स्वागत करते हुए कहां की मैं शहर छोड़ कर गांव को शहर बनाने के लिए यह हमारा छोटा सा प्रयास है lइस प्रयास में आप सब द्वारा हमेशा सहयोग मिला हैl जिसे मैं कभी भूल नहीं सकती हूं l इस अवसर पर मुर्की खुर्द गांव की 21 ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण किया गयाl इस अवसर पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार नायब तहसीलदार विश्राम यादव, हल्का लेखपाल महेंद्र कुशवाहा, विजय बिहारी ,मुन्ना यादव, अदनान रजा, सारा जावेद मोहम्मद मुस्तफा मुख्य रूप से उपस्थित थे lइस सभा कि अध्यक्षता कन्हैया अग्रवाल संचालन नाजिम रजा ने कियाl

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …