Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मायावती के ऐलान व भूपेंद्र चौधरी के बयान पर ओमप्रकाश राजभर का जवाब

मायावती के ऐलान व भूपेंद्र चौधरी के बयान पर ओमप्रकाश राजभर का जवाब

शिवकुमार

गाजीपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती के ऐलान और भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती जी का बयान का कोई भरोसा नही है क्‍योंकि वह कहती कुछ हैं और करती कुछ हैं। तिलक-तराजू पर प्रहार करने के बाद भी उन्‍होने भाजपा से गठबंधन कर लिया इसके बाद सपा से लाख दुश्‍मनी के बावजूद भी अखिलेश यादव से गठबंधन कर लिया। इसलिए उनके बयान का कोई मतलब नही है। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर श्री राजभर ने कहा कि जो भी पूर्वांचल में आता है उसको राजभर याद आ जाते हैं क्‍योंकि हमने विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा के साथ गठबंधन करके उसको पहली बार प्रचंड बहुमत से सत्‍ता में लाया। इसके बाद अखिलेश यादव से विधानसभा चुनाव 2022 में गठबंधन कर पूर्वांचल में सपा को संजीवनी प्रदान की। सपा के लोगों की गलती से ही सपा सत्‍ता में नही आयी। इसके बाद कुछ कारणों से गठबंधन टूट गया। ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि समय आने पर उचित फैसला लूंगा। 2024 का लोकसभा चुनाव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी करो या मरो के नारे पर लड़ेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …