गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के 67वां जन्मदिन आज लंका मैदान मे बड़ी धूम धाम से बसपा ज़िला यूनिट ने मनाया! जिसमें केक तथा समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं और अथितियो को मिठाईयां बांटी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत गौतम मंडल प्रभारी थे मुख्य अतिथि ने बहनजी के जीवन संघर्ष का विस्तार से व्याख्या कि तथा उपस्थित लोगों को बहनजी के कार्यकाल मे जो शासन प्रशासन था उसको विस्तार से बताया अंत मे कार्यक्रम कि अध्यक्षता कररहे बसपा सांसद अफजाल् अंसारी ने आए हुए लोगों को आभार व्यक्त किया। सन् चालन ज़िला अध्यक्ष बसपा सत्यप्रकाश गौतम ने किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विनोद बागदी, मनोज विद्रोही, ओमप्रकाश गौतम, राम प्रकाश गुड्डू, जितेन्द्र मानव, परवेज खा, माघवेंद्र राय, अखिलेश्वर कुशवाहा , रवि प्रकाश दरोगा ,राकेश कुमार भारती, बुझारत राजभर, धर्मेंद्र कुमार भारती, इंजीनियर नितेश कुमार, सिपाही राम, सुरेंद्र राम, दिनेश कुमार, राम जी कुशवाहा, आदित्य कुशवाहा, कमाल, पीयूष राय, राजेश राय, रजनीश राय, सहित पूरी ज़िला कमेटी, विधानसभा कमेटी के साथ साथ नगर कमेटी के पदाधिकारी के साथ हजारों हज़ार कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …