गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व नकली नोट चलाने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे दिनांक 14.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराहियान व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 रामाश्रय राय मय हमराहियान के संयुक्त टीम द्वारा नकली नोट बनाने वाले अन्तर्राज्यीय (बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड आदि) गिरोह के 06 अभियुक्तो 1. विकास वर्मा पुत्र स्व0 दीनानाथ वर्मा निवासी ग्राम मौधिया थाना सादात जनपद गाजीपुर 2. संजय कुमार दूबे उर्फ पप्पू दूबे पुत्र बाल कृष्ण दूबे निवासी खतिरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम सोहिलापुर थाना कोतवाली गाजीपुर 3. अमर ज्योति मौर्या उर्फ छोटू पुत्र अमर देव मौर्या निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर हाल पता छोटा ब्रह्म स्थान, गोरा बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर 4.फिरोज शाह पुत्र जैनुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 5. नीरज सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर 6. संतोष यादव उर्फ डब्लू पुत्र स्व0 केशव यादव निवासी ग्राम बेटवार कला थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को दिनांक 14.01.2023 समय 15.20 बजे आर.टी.आई. ग्राउण्ड गाजीपुर के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 500 की 369 नकली नोट, 200 की 01 व 100 के कुल 261 नकली नोट कुल रूपये 2,10,800/- व नोट बनाने की प्रिंटर मशीन व नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले पेपर व एक अदद नोट पर चिपकाने बाली चमकीली हरी पट्टी व 03 अदद मोटर साइकिल बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी है जिसको कब्जा पुलिस मे लिया गया। पूछताछ से अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग गैंग बनाकर अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक,भौतिक एवं बुनियादी लाभ के लिये धन अर्जित किये जाने हेतु जाली नोटों को तैयार कर उनका संग्रहण और भारतीय बाजार में प्रचलन/वितरण जैसे छोटे-छोटे बाजारों व अन्य राज्य बिहार से लेकर उ0प्र0 व अन्य जनपदों मे छोटे दुकानदारो सब्जी बेचने वालो/रिक्शा चलाने वाले को बड़ी नोट देकर तथा कुछ सामान लेकर पैसे इकठ्ठा करते है । उक्त घटना के संबन्ध में 06 अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 019/2023 धारा 489A, 489B, 489C, 489D भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …