Breaking News
Home / अपराध / पांच हजार इनामिया हिस्‍ट्रीशीटर सरल राजभर गांजा के साथ गिरफ्तार

पांच हजार इनामिया हिस्‍ट्रीशीटर सरल राजभर गांजा के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक नपद गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया गाजीपुर के कुशल मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी/नकबजनी/लूट/इनामिया/मफरूर के अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रेवतीपुर  मय हमराहियान रोकथाम जुर्म जरायम में नगदीलपुर करहिया पुलिया पर मामूर थे कि जरिए मुखबीर  की सूचना पर थाना दिलदारनगर व थाना सुहवल से पुरस्कार घोषित व वाँछित अपराधी सरल राजभर उर्फ शेषनाथ राजभर पुत्र स्व0 रामअशीष राजभर निवासी ग्राम अवकल (त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर जो मृतक शिवपूजन सिंह पुत्र स्व0 रमायन सिंह निवासी ग्राम अवकल(त्रिलोकपुर) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर की हत्या जिसके सम्बन्ध में थाना सुहवल पर मु0अ0सं0 127/2000 धारा 147/148/149/302/324/506 भा0द0वि0 व मृतक तहसीलदार सिंह पुत्र रामाणय सिंह निवासी ग्राम अवकल थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की हत्या जिसके सम्बन्ध में थाना दिलदारनगर में मु0अ0सं0 289/2000 धारा 302/201/506/120B भा0द0वि0 पंजीकृत है जो मुकदमा उपरोक्त में वाँछित चल रहा था। विगत 21-23 वर्षों से फरार चल रहा था, को नगदीलपुर करहिया पुलिया से आज दिनांक 15.01.2023 को समय 04.45 बजे 02 किलो 608 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …