गाजीपुर। नगर पालिका परिषद जमानियां अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने चार्ज लेने के बाद गुरुवार को पालिका पहुंचकर प्रस्ताव के क्रम में नगर पालिका परिषद का कार्यभार ग्रहण के बाद साफ सफाई की रजिस्टर के साथ पालिका में कार्य कर रहे। बिजली कर्मियों की सूची का मुआयना किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने नगर कस्बा व स्टेशन बाजार में मुनादी कराकर पालिका की सभी तरह की बकाया को जल्द से जल्द जमा करने के लिये नगरवासियों को निर्देशित किया। इसके बाद नगर कस्बा के पक्का घाट पहुंचकर शुक्रवार को राष्ट्रीय जलमार्ग गंगा नदी के तटों पर होने वाली आधुनिक सामुदायिक जेटटी का निर्माण तथा 13 जनवरी को बनारस से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा होने वाली उद्घाटन की लाइव प्रसारण वीडियो कांफ्रेंस किए जाने वाली व्यवस्था की मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सभी पालिका कमियों को छोटी बड़ी समस्याओं को दूर कराने के लिये दिशा निर्देश दिया। भार्गव ने कहा कि किसी प्रकार की कोई कमी रहना नही चाहिए। इसका भी कर्मियों को ख्याल रखना देने की जरूरत है। इस अवसर पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा सहित लखनऊ से आए वीडियो कर्मियों सहित सामियाना और टेंट कर्मीयों के साथ पालिका कर्मी मौजूद रहे।
