गाजीपुर! रामपुर माझां थाना बन जाने बाद देवकली व मुस्लिमपुर गांव सभा को नंदगंज थाने से निकाल कर रामपुर माझां थाने मे शामिल किये जाने के विरोध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा जनहित मे गांव की आर्थिक,भॊगोलिक तथा साधन बीहीन मार्ग व असुविधा जनक परिस्थितियो से अवगत कराया।साथ ही साथ देवकली व मुस्लिमपुर गांव सभा को नंदगंज थाने मे पूर्वरत रखने के लिए ज्ञापन दिया। द्वय अधिकारियों ने प्रतिनिधि मण्डल की भावनाओं का आदर करते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बताते चले कि रामपुर माझां थाने मे शामिल दोनो गांवो के नागरिको के लिए भॊगोलिक,आर्थिक रुप से न तो सुविधाजनक हॆ न तो ब्यवहारिक रुप से उचित हॆ।देवकली व मुस्लिमपुर ग्राम पंचायत गाजीपुर वाराणसी मार्ग पर होने से यहां के नागरिक मार्ग पर चलने वाले किसी वाहन से आकस्मिक घटना घटित होने पर 5 मिनट मे नंदगंज थाने पर पहुंच जाते थे ।नंदगंज थाने की दूरी देवकली से मात्र 5 कि०मी० हॆ वही रामपुर मांझा थाने की दूरी 10,12 कि० मी० दूर साधन बीहीन मार्ग पर हॆ। पीङीत नागरिको को जाने मे घंटो समय लग सकता हॆ। प्रतिनिधि मण्डल मे पूर्व ग्राम प्रधान भुनेश्वर एडवोकेट,के० पी० गुप्ता,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,अरविन्दलाल श्रीवास्तव,अशोक कुशवाहा,प्रमोद मॊर्य,त्रिलोकी नाथ गुप्ता,रामकुवंर शर्मा,दयाराम गुप्ता,गामाराम,पंकज पाण्डेय सहित अनेक लोग मॊजूद थॆ।