गाजीपुर। जमानिया क्षेत्र के चित्तावन पट्टी गांव स्थित राधा कृष्ण लघु माध्यमिक विद्यालय के पास बुधवार की शाम करीब 3 बजे ताड़ीघाट रजवाहा टूट गया। जिस कारण से कई बीघा लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने अभी तक कोई सुध नहीं ली। जानकारी के अनुसार चित्तावन पट्टी गांव के पास ताडीघाट रजवाहा अचानक टूटने से किसानों में खलबली मच गई और बडी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने इसकी जानकारी देवकली पंप नहर प्रथम के अधिशासी अभियंता राजेंद्र चौधरी को दिया और नहर को बंद कराया। बताया कि 24 घंटा बितने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि विभाग किसानों के प्रति उदासीन है और क्षति के बाद भी विभाग का रवैया ठीक नहीं है। शासन प्रशासन से पीड़ित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। वही क्षेत्र के किसान सरजू यादव‚ बिहारी साधू‚ राधेश्याम‚ सैचन्द मैना देवी ‚ अमरनाथ यादव ‚ जनार्दन यादव ‚ ओम प्रकाश यादव‚ जय प्रकाश यादव ‚ रमाधार यादव ‚ सरदार‚ बहादुर‚ हरखन‚ शिवपर्सन‚ केशव‚ रमाधार‚ गिरधार का कई बीघा गेहूं की फसल पानी मे डूब गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / जमानियां क्षेत्र में चित्तावन पट्टी के पास ताड़ीघाट रजवाहा टूटा, कई बीघा गेहूं की फसल बर्बाद
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …