Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती

गाजीपुर। एनसीसी इकाई पीजी कालेज भुड़कुड़ा के तत्वावधान में एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. रमेश कुमार के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती समारोह का आयोजन महाविद्यालय के बूला सभागार में पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर डा विजय बहादुर सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया जिसमे प्राचार्य प्रो डा बृजेश कुमार जायसवाल, प्रो. डा. शिवानन्द पांडेय, डा विजय बहादुर यादव, लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कन्नौजिया, अश्विनी सिंह दीक्षित आदि के सम्बोधन के साथ ही सभी एन सी सी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी किया। मुख्य अतिथि मेजर डा विजय बहादुर सिंह ने अपने सम्बोधन में स्वामी विवेकानन्द के जीवन के विभिन्न आयामों को रेखांकित करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डा बृजेश कुमार जायसवाल ने राष्ट्र निर्माण के निमित्त युवा शक्ति के सकारात्मक उपयोग करने का आह्वान उपस्थित छात्र/ छात्राओं और कैडेट्स से किया! वहीं संस्कृत विभागाध्यक्ष डा विजय बहादुर यादव ने स्वामी विवेकानन्द के आध्यात्मिक पहलुओं को विस्तार से रेखांकित किया! भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अश्विनी दीक्षित ने कहा कि युवा शक्ति की उर्जा की सकारात्मकता जागृत करने का कार्य हम शिक्षकों का है और जिस दिन युवा शक्ति की उर्जा की सकारात्मकता जागृत हो जायेगी हमारे भारत को विश्व गुरु बनने से कोई ताकत रोक नहीं सकती!अन्त में लेफ्टिनेंट नरेन्द्र कन्नौजिया ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित मंचासीन सम्मानित जनों के साथ ही सहभागी छात्र/छात्राओं एवं कैडेट्स के प्रति आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एन सी सी कैडेट्स द्वय कुमारी आकांक्षा सिंह एवं कुमारी रीतिका सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …