Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अप्रैल-मई में सम्भावित है निकाय चुनाव, 20 जनवरी को गाजीपुर आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा- भूपेंद्र चौधरी

अप्रैल-मई में सम्भावित है निकाय चुनाव, 20 जनवरी को गाजीपुर आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा- भूपेंद्र चौधरी

गाजीपुर। निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों के सिलसिले में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी का जिले में आगमन हुआ। डाक बंगले में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि अप्रैल-मई में निकाय चुनाव सम्‍भावित है। 20 जनवरी को भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा गाजीपुर में आएंगे। उन्‍होने कहा कि भाजपा सभी भारतवासियों की पार्टी है। कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक हर जगह भाजपा का परचम लहरा रहा है। भाजपा एक विचारधारा से जुड़ी हुई पार्टी है। उस विचारधारा को स्‍थापित करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता संघर्ष करते रहते हैं। भाजपा लोकसभा चुनाव में 16 स्‍थानों पर चुनाव हार गयी थी। रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव में भाजपा ने विजय प्राप्‍त किया अब गाजीपुर, जौनपुर सहित 14 जगहों पर विशेष कार्ययोजना के तहत भाजपा अभियान चला रही है। जिसमे राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री उस लोकसभा में जाकर रात्रि प्रवास कर कार्यकर्ताओं, नागरिकों, बुद्धिजीवियों से फीडबैक लेकर मिशन 2024 का अंतिम रुप देंगे। उन्‍होने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव में भाजपा पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन के सवाल पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पहले भी भाजपा के साथ थे और इस बार आएंगे तो उनका स्‍वागत है। गठबंधन का अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्‍व करेगा। सपा पर प्रहार करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा पिछड़ों की विरोधी है। सपा का मतलब मुलायम सिंह का परिवार और रिश्‍तेदार। सपा के सारे दायित्‍व अखिलेश परिवार और उनके रिश्‍तेदार संभाल रहे हैं। भाजपा में दायित्‍व केवल कार्यकर्ताओं को मिलता है। भाजपा समाजिक समरस्‍ता व सदभाव पर विश्‍वास करती है। भाजपा सबका साथ सबाक विकास व सबका विश्‍वास पर विश्‍वास करती है। उन्‍होने कहा कि भाजपा के मंडल स्‍तर से लेकर प्रदेश स्‍तर के संगठन में शीघ्र बदलाव होगा। प्रदेश अध्‍यक्ष के जनपद आगमन पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्‍व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्‍वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, कृष्‍णबिहारी राय, ओमप्रकाश राय, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह, विनोद अग्रवाल, राजेश्‍वर सिंह, सुनील गुप्‍ता, सुरेश बिंद, शशिकांत शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सहकारी बिक्री केंद्र पर हुआ नैनो उर्वरक का प्रशिक्षण कार्यक्रम

गाजीपुर! नैनो उर्वरको पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …