Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 13 जनवरी को शाम को आयेगा गाजीपुर में रिवर क्रूज गंगा विलास, लार्ड कार्नवालिस का भ्रमण करेगें विदेशी पर्यटक

13 जनवरी को शाम को आयेगा गाजीपुर में रिवर क्रूज गंगा विलास, लार्ड कार्नवालिस का भ्रमण करेगें विदेशी पर्यटक

गाजीपुर। जनपद में राष्ट्रीय जल मार्ग के विकास और क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से पत्तन, पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के रीवर क्रूज टूरिज्म के सबसे लम्बे रीवर क्रूज गंगा विलास इपिक को प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 13.01.2023 को वाराणसी से डिब्रूगढ(असम) तक की 51 दिवसीय यात्रा को  हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। रीवर क्रूज गंगा विलास मे सवार विदेशी पर्यटक दिनांक 13.01.2023 को सायं 06 बजे जनपद गाजीपुर जे0टी0 पहुचेगे तथा दिनांक 14.01.2023 को प्रातः 08 बजे इस जनपद में स्थित लार्ड कार्नवालिस मकबरा स्थल का भ्रमण करने के पश्चात विदेशी पर्यटक वापस अपने आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगे। विदेशी पर्यटको के यात्रा एवं जनपद प्रवास/भ्रमण को सकशुल कराये जाने के उद्देश्य से एक आवश्यक बैठक राइफल क्लब सभागार में  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक मे जिलाधिकारी ने पर्यटको के आगमन एवं भ्रणम तक के समयान्तराल मे सम्बन्धित अधिकारियो को पर्यटको के स्वागत सत्कार से लेकर उनकी सुरक्षा, यातायात, ध्वनि, प्रकाश, साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, गाजीपुर मे बनाये गये जे0टी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन एंव अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला सूचना अधिकारी, एव अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन

गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …