गाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे एक 14 वर्षीय बालक की पतंग के चक्कर में कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग 11 बजे तक चारों तरफ कोहरा ही कोहरा था ।इसी क्रम में आज सुबह लगभग 10 बजे हरिहरपुर निवासी प्रिंस राम पुत्र स्वर्गीय दिलीप राम उम्र लगभग 14 वर्ष पतंग देख रहा था । अचानक वह पतंग कट गई जिस को पकड़ने के लिए वह दौड़ा उसे नीचे नहीं देखा और वह कुंए में गिर गया। गिरते ही उसके सर पर काफी चोट आई ।एक व्यक्ति ने उसे गिरते हुए देखा और वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और परिजनों को भी सूचित किया गया। पुलिस बल को भी सूचना दी गई ।मौके पर कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस पहुंची। एक खटिया कुएं में लटकाया गया ।जिस पर उसके शरीर को रखा गया और बाहर खींचा गया। तब तक इस दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
