Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 का दूसरा मैच में सर्वोदय क्रिकेट अकादमी, आजमगढ़ विजयी

लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 का दूसरा मैच में सर्वोदय क्रिकेट अकादमी, आजमगढ़ विजयी

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप  का शुभारम्भ किया गया।प्रतियोगिता का पहला मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर सर्वोदय क्रिकेट अकादमी, आजमगढ़ और की०पी०सी० गाजीपुर के बीच खेला गया | मैच के पूर्व मुख्य अतिथि ज्ञानशील त्रिपाठी ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया |सी०पी०सी गाजीपुर ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वोदय क्रिकेट अकादमी ने आर्यन यादव के (58 गेंद पर नाबाद 82 रन) एवं सतीश कुमार के 30 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया | सी०पी०सी० गाजीपुर के तरफ से यशराज और कौस्तुभ ने 1-1 विकेट लिया | 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी०पी०सी० गाजीपुर की टीम रचित यादव के 47 तथा आशीष के 30 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र  158  रन ही बना पाई | सर्वोदय क्रिकेट अकादमी के युवराज यादव एवं पंकज यादव ने 2-2 तथा हर्ष गुप्ता, रिषभ यादव एवं ऋतिक राज ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा यशराज ने मैन्युअल स्कोरर  तथा कौस्तुभ राय ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई | आर्यन यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच घोषित किया गया ।मैच के पूर्व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्या संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने खिलाडियों को आशीर्वाद देते हुए संयम व अनुशासन में रहते हुए खेलने को कहा | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि श्रंखला के अंतिम दिन 15 जनवरी को नए बालिंग मशीन का उद्घाटन किया जायेगा जिससे यहाँ के खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन में सहायक सिद्ध होगा | इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ उमेश चंद्र राय, अजय सर्राफ, विनय कुमार सिंह, मो0 आरिफ, ज्ञानशील त्रिपाठी, संजय राय, मो० सकिल, मबूल गौहरी, वैभव सिंह, रंजन सिंह, संजय यादव, शहंशाह खान अश्वनी राय, पवन राय, रोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जिन बूथों पर विद्युत कनेक्शन नही हैं तत्काल कराएं व्यवस्था- डीएम

गाजीपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की …