गाजीपुर। जमानियां क्षेत्र खण्ड विकास अंतर्गत ग्राम पंचायत नरियाव उर्फ उमर गंज में नाबार्ड व बड़ौदा यूपी बैंक के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक ब्रांच मैनेजर फूली द्वारा बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को समझाया और बताया। और कहा की ग्रामीणों के उत्थान के लिये योजना चलाई गई है। इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर गांव के सम्मानित व्यक्ति ग्राम प्रधान उमर गंज मनोज कुमार तब ग्राम पंचायत नरियांव के प्रधान सच्चिदानंद रहे। ब्रांच मैनेजर ने योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि योजना के लाभ ग्रामीणों को लेनी चाहिए। तथा औरों को भी प्रोत्साहन करना चाहिए। ताकि गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ उठाते हुए औरों के लाभ दिलवाए। अंत मे उमरगंज व नरियांव के ग्राम प्रधानों ने कहा कि बैंक योजनाओं को समझ बूझकर इसका लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर पासवान दयाराम बिंद रामानंद यादव नईमुद्दीन हंसराज आदि उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और बताया गया
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …